31 मार्च तक सभी रेलवे आरक्षण कार्यालय तथा पार्सल कार्यालय बंद रहेंगे
पुणे (तेज समाचार डेस्क). कोरोना वायरस से प्रभावी तरीके से निपटने के उपायों के तहत 31 मार्च 2020 तक सभी प्रकार की ट्रेन सेवाएं बंद की गई हैं. इसी क्रम में स्पष्ट किया जाता है कि दिनांक 31 मार्च तक पुणे मंडल पर सभी आरक्षण कार्यालय तथा अनारक्षित टिकट कार्यालय तथा पार्सल कार्यालय भी बंद रहेंगे. टिकट आरक्षण के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है जहां से यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
– रिफंड के नियमों में शिथिलता
इसके अतिरिक्त रद्द की गई ट्रेन के टिकट के रिफंड हेतु रिफंड नियमों में शिथिलता दी गई है और आरक्षित टिकट का रिफंड 21 जून 2020 तक किया जाएगा. इसके लिए यात्रियों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. यात्रीगण टिकट का रिफंड 31 मार्च 2020 के बाद उपयुक्त समय पर अपनी सुविधा के अनुसार ले सकते हैं.