नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव त्यागी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. शाम को वे एक टीवी डिबेट में शामिल हुए थे. खुद ट्वीट करके उन्होंने इसकी जानकारी भी दी थी. बताया जा रहा है कि बुधवार शाम एक टीवी डिबेट के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया. कुछ ही देर बाद उनका निधन हो गया. त्यागी की गिनती कांग्रेस के तेज तर्रार प्रवक्ता में होती थी. अक्सर उनकी भिड़ंत टीवी एंकरों से भी होती रहती थी. वहीं उनके ट्वीट भी अक्सर चर्चा में रहते थे.
उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि आज शाम 5 बजे एक चैनल के डिबेट में शामिल रहूंगा. इस डिबेट में त्यागी शामिल भी हुए. इसके बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उन्हें तुरंत गाजियाबाद के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. राजीव त्यागी की निधन की खबर से राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है.
– संबित पात्रा ने जताया दु:ख
टीवी डिबेट्स में राजीव त्यागी के साथ नजर आने वाले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है. संबित पात्रा ने लिखा- ‘विश्वास नहीं हो रहा है कांग्रेस के प्रवक्ता मेरे मित्र राजीव त्यागी जी हमारे साथ नहीं है. आज 5 बजे हम दोनो ने साथ में आज तक पर डिबेट भी किया था. जीवन बहुत ही अनिश्चित है …अभी भी शब्द नहीं मिल रहें’|
– पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भी किया ट्वीट
मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने लिखा ‘कांग्रेस पार्टी के तेज तर्रार प्रवक्ता राजीव त्यागी जी का ह्रदय गति रूक जाने से निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हो रहा है। हे ईश्वर यह वर्ष कितना कष्टदायक है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को यह वज्रपात सहने की शक्ति प्रदान करें।।हे गोविंद राजीव जी को अपने श्री चरणो में स्थान देना