इंदौर (तेज समाचार डेस्क). वैसे तो होली रंगों का त्योहार है. पूरे देश में लोग आपसी मतभेद भुलाकर इस दिन एक दूसरे को गले लगा कर और एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली का पर्व मनाते है. लेकिन कई जगहों पर होली फूलों से ही खेली जाती है. इंदौर शहर में मंदिरों में मंगलवार को भक्तों ने फूलों से होली खेली. मंगलवार को रणजीत हनुमान मंदिर में करीब 4 क्विंटल फूलों से भक्तों ने बाबा के साथ होली खेली.
– पहले हुई आरती, फिर खेली गई पुष्प होली
मंदिर के पंडित ने बताया कि आरती के बाद भक्तों ने हनुमानजी पर फूलों की वर्षा की. एक तरफ भगवान पर फूल बरसाएजा रहे थे, तो दूसरी तरफ मंदिर में घंटे घड़ियाल और ढोलक की थाप पर भक्त झूम रहे थे. इसके साथ ही भक्तों ने फूलों से मंदिर में होली खेली और भगवान का आशीर्वाद लिया. मंगलवार होने से मंदिर में भक्तों की संख्या भी ज्यादा थी.