जामनेर (नरेंद्र इंगले ):महाराष्ट्र के पंढरपुर स्थापित प्राचीन मंदीर मे बिराजीत आराध्य भगवान श्री पांडुरंग के उपासना पर्व से परीचित आषाढी एकादशी के मौके पर समुचे राज्य मे भक्तीभाव देखा गया ! पंढरपूर मे करीब 15 लाख से अधिक भाविको ने भगवान विठठल के दर्शन के लिए हजरी लगायी ! वहि जामनेर मे भी आषाढी को लेकर विशेष हर्ष का माहौल रहा ! पंडीत दिनदयाल उपाध्याय शिक्षा प्रसारक मंडल संचलित इकायियो ने भव्य शोभायात्रा का आयोजन कर भगवान श्री विठठल कि पालखी निकाली जिसमे बच्चो ने भगवान कि झांकिया प्रस्तुत कि !
यह भी पढ़े: शिरपुर : SDM पर रेत माफिया के गुर्गों ने किया जानलेवा
इंदौर: बाम्बे हॉस्पिटल में महिला कर्मी से रेप, वही का कर्मचारी गिरफ्ता
निगम तिराहे पर जलसंपदा मंत्री श्री गिरीश महाजन तथा नगराध्यक्ष्या श्रीमती साधना महाजन ने भगवान के पालखी के दर्शन कर आशिर्वाद लिया ! शोभायात्रा के प्रबंधन के लिए आईएमआर कालेज के प्रिन्सीपल श्री किशोर पाटील समेत इकायी आध्यापको तथा कर्मीयो ने योगदान दिया ! वहि उत्तर महाराष्ट्र मे प्रतिपंढरपूर कहे जाने वाले शेंदुर्नी मे भगवान त्रिविक्रम महाराज के पुरातन मंदीर मे भोर प्रभात प्रभु कि प्रतिमा का अभ्यंग स्नान कर आरती कि गयी ! पूर्व जिला परीषद सदस्य तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता श्री संजय गरुड ने भगवान त्रिवीक्रम के दर्शन कर तहसिल मे माकूल वर्षा के लिए भगवान से प्रार्थना कि ! प्रतिपंढरपूर मे यात्राउत्सव का आयोजन किया गया जिसमे स्वयंसेवको ने स्टाल लगाकर श्रद्धालुओ के लिए उपवास सामग्री तथा पेयजल कि सेवा बहाल कि ! जामनेर तहसिल के सभी गांव कसबो के विठठल रुख्मीनी मंदीरो मे भक्तो ने भगवान पांडुरंग के दर्शन के लिए तांता लगाया ! पंढरपूर के लिए राज्य परीवहन विभाग कि ओर से जिले के सभी तहसिल बस अड्डो से जादा बसेस कि सुविधा मुहैय्या करायी गयी है !