अहमदनगर (तेज समाचार डेस्क). एक स्कूली छात्रा के साथ बलात्कार किये जाने की वारदात अहमदनगर के श्रीगोंदा तहसील स्थित अजनुज गांव में सामने आयी है. इस मामले में पुलिस ने राहुल दत्तू रोकडे नामक आरोपी के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया है. वारदात के बाद वह फरार हो गया है. उसकी तलाश में पुलिस टीमें रवाना की गई है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार बीती दोपहर एक बजे के करीब 11 वर्षीय पीड़ित छात्रा स्कूल से लंच टाइम में घर आयी थी. खाना खाने के बाद लड़की वापस अपने स्कूल में जा रही थी. इंग्लिश स्कूल के पास रोकडे उर्फ बोंबल्या ने उसका रास्ता रोका. उसने लड़की को जबरदस्ती बाइक पर बिठाया. स्कूल के बाथरूम में ले जाकर लड़की के साथ बलात्कार किया.
बलात्कार के बाद आरोपी ने छात्रा को धमकी दी कि अगर उसने यह बात किसी को बतायी तो वह उसे जान से मार देगा. वारदात के दौरान लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका रिश्तेदार घटनास्थल पर पहुंच गया. बाथरूम में कोई आ रहा है, इस बात की भनक लगते ही आरोपी वहां से फरार हो गया. रोकडे के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है.