इंदापुर (तेज समाचार डेस्क). अपनी दादी के साथ रह रही एक 13 साल की नाबालिग लड़की का यौन शोषण किये जाने का मामला पुणे जिले के इंदापुर में सामने आया है.हैरानी की बात यह है कि इस घटना में रिश्तेदारों ने ही बच्ची का शोषण किया है.इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत पांच लोगों के खिलाफ बाल यौन अत्याचार प्रतिबंध कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
इस बारे में पीड़ित लड़की की मां ने इंदापुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.इसके अनुसार पुलिस ने शिवम संतोष क्षीरसागर, संतोष मोहन क्षीरसागर, सारिका संतोष क्षीरसागर (सभी निवासी अंबिकानगर, इंदापुर, पुणे) व मंगल मोहन क्षीरसागर (निवासी जिती, करमाला, सोलापूर), शामल विनायक जाधव (निवासी कात्रज, भारती विद्यापीठ, पुणे) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.इसमें से दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित लड़की की मां बारामती में रहती है, उनके पति का देहांत हो चुका है.लड़की अपनी दादी के साथ इंदापुर में रहती है.उसकी दादी कई बार अपने इलाज के लिए गांव से बाहर जाती रहती है.तब पीड़ित लड़की घर पर अकेली रहती है.वहीं सामने उनके कुछ रिश्तेदार भी रहते है.पीड़ित लड़की के घर में अकेले रहने का फ़ायदा उठाकर शिवम ने उसके साथ अश्लील हरकत की.शादी का झांसा देकर रिश्तेदारों की मदद से उसके साथ दुष्कर्म की.फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी है.