पुणे (तेज समाचार डेस्क). कोल्ड्रिक में नशे की दवा मिलाकर दो युवकों द्वारा एक 24 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार करने का मामला उजागर हुआ. भोसरी में यह घटना घटी. 24 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर भोसरी एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. नितिन रामजी ठक्कर व लालू उर्फ हेमंत चौदामासा दोनों निवासी भाटनगर, मामला दर्ज आरोपियों के नाम हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी पीड़ित महिला को जानता था. उसने कोल्ड्रिक में नशे की दवा पिलाकर उसके साथ बलात्कार किया. इसका वीडियो शूट करके दूसरे आरोपी लालू उर्फ हेमंत ने महिला को ब्लैकमेल करके बलात्कार किया. सहायक पुलिस इंस्पेक्टर सालुखे मामले की जांच कर रहे हैं.