शिरपुर में होगा विजयदशमी पर रावण दहन, माली समुदाय द्वारा 24 साल से चली आ रही परंपरा
शिरपुर (तेज समाचार प्रतिनिधि ):अच्छाई पर बुराई के प्रतीक विजयादशमी दशहरे के उपलक्ष्य में शहर की गत 24 सालों की परंपरा के तहत माळी गल्ली स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले नवयुवक मित्र मंडळ द्वारा दशहरे के अवसर पर श्री खंडेराव मंदिर समीप अरुणावती नदी पात्र में शनी मंदिर के चालीस फूट उंच रावण दहन प्रतिमा का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया है.
रावण दहन समिति द्वारा हर साल की तरह इस साल भी शाम 6:30 बजे रावण दहन का कार्यक्रम संपन्न होंगा इस से पहले शिरपुर शहर के विभिन्न मार्गो से राम लक्ष्मण हनुमान वानर सेना की रैली निकाली जाएंगी, इस रैली में माली समुदाय के लेझीम पथक,, बँड पथक, ढोल ताश के गूंज से शहर गूंज उठेगा . इस दौरान आतिशबाजी कर 40 फुट की रावण प्रतिमा का दहन किया जाएगा रावण का चेहरा मुकुट शिरपुर स्थित शेलकर सर ने निर्मित किया है.जिसके लिए अनमोल सहकार्य उपनगराध्यक्ष भूपेशभाई पटेल, माजी नगराध्यक्ष प्रभाकरराव चव्हाण, बाबूलाल भिका महाजन, साहेबराव भिका महाजन ने योगदान दिया है.
रावण दहन कार्यक्रम के आयोजन हेतु महात्मा फुले नवयुवक मित्र मंडळ अध्यक्ष रविंद्र नामदेव माळी, उपाध्यक्ष प्रमोद शांताराम माळी, सचिव चंद्रकांत वसंत माळी, कोषाध्यक्ष गजानन रतिलाल माळी, सहकोषाध्यक्ष संजय साखरलाल माळी, कार्याध्यक्ष अनिल सिताराम माळी, सहकार्याध्यक्ष रवींद्र मोहन माळी, कार्यकारिणी सदस्य सुरेश जगन्नाथ माळी, प्रेमराज विठ्ठल माळी, सुरेश मेघराज माळी, संतोष रूपचंद माळी, हिम्मत शामराव माळी, जितेंद्र गंगाधर माळी, कंचन मोतीलाल माळी, संजय बाबूलाल माळी, गोपाल मुरलीधर माळी, रवींद्र सुकलाल माळी आदि प्रयत्नशील हैं.