पुणे (तेज समाचार डेस्क). सुचना अधिकार कार्यकर्ता रवींद्र बर्हाटे का संपत्ति जब्त करने का आदेश अदालत ने जारी किया है। कोथरुड पुलिस थाने में रवींद्र बर्हाटे समेत चार लोगों पर फिरौती के साथ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। तब से यानि की जुलाई से रवींद्र बर्हाटे फरार है.
कोथरुड में फिरौती के साथ धोखाधड़ी मामले में दीप्ती आहेर, शैलेश जगताप, देवेंद्र जैन व अमोल चव्हाण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में उनके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की गई है। हालांकि, मुख्य सूत्रधार रवींद्र बर्हाटे अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। अदालत ने उसे 13 जनवरी को फरार घोषित कर दिया। अदालत ने सोमवार को उसकी संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया।