नई दिल्ली(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर उर्जित पटेल ने सोमवार को ‘निजी कारणों’ का हवाला देते हुए तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आरबीआई की ओर से जारी एक संक्षिप्त बयान में कहा कि निजी कारणों से मैंने अपने मौजूदा पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है।
आपको बता जाए कि केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता सहित कुछ विषयों को लेकर सरकार के साथ मतभेद बने होने की लगातार खबरों के बाद यह अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि वे पद छोड़ सकते हैं। उन्होंने बयान में कहा कि वर्षो तक आरबीआई में विभिन्न पदों पर काम करना मेरे लिए सौभाग्य और सम्मान की बात रही है। इन वर्षो में आरबीआई के कर्मचारियों, अधिकारियों और प्रबंधन के सहयोग और कठिन परिश्रम से बैंक ने सराहनीय उपलब्धियां हासिल की।
“पटेल ने कहा कि मैं इस अवसर अपने सहयोगियों और आरबीआई केंद्रीय बोर्ड के निदेशकों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। उर्जित पटेल का कार्यकाल सितंबर 2019 में खत्म होने वाला था।