शिरपुर (तेज समाचार प्रतिनिधि). शिरपुर एज्युकेशनल सोसाइटी संचालित आर. सी. पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी संस्था के प्राध्यापक जगदीश जाधव को 28 नवंबर को 2018 को कवयित्री बहिणाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विद्यापीठ, जलगांव विद्यापीठ ने अभियांत्रिकी व तंत्रशात्र विद्याशाखा अंतर्गत डॉक्टरेट पदवी प्रदान की है. ‘कॉम्पैट ब्रॉडबैंड एंटेना इनटिग्रेटेड विथ फिल्टर” विषय पर उन्होंने अपना शोध निबंध पेश किया. इसके लिए उन्हें उपप्राचार्य प्राध्यापक, डॉ. प्रमोद देवरे, आर. सी. पटेल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी महाविद्यालय, शिरपुर का अनमोल मार्गदर्शन मिला. प्रा. जगदीश जाधव का संशोधन राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तरपर शोधपत्रिका में प्रकाशित हुआ है. साथ ही अनेक परिसंवाद व परिषदों में भी उन्होंने अपना सहभाग दर्ज कराया है. प्रा. जगदीश जाधव को उनकी इस सफलता पर विधायक अमरिश पटेल, नगराध्यक्ष सौ. जयश्रीबेन पटेल, संस्था के अध्यक्ष सहित उपनगराध्यक्ष भूपेश पटेल, संस्था का चेयरमैन राजगोपाल भंडारी, सचिव रावसाहेब प्रभाकर चव्हाण, संचालक डॉ. के.बी. पाटिल, परिसंस्था के प्राचार्य प्रा. डॉ. जे. बी. पाटिल सहित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने शुभकामनाएं दे कर उनका सत्कार किया.