पुणे (तेज समाचार डेस्क). यहां के आर.सी.पटेल अभियांत्रिकी महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ. प्रमोद देवरे, प्रा. शैलजा पाटिल, प्रा. विजय पाटिल व प्रा. विजय बाविस्कर को कवयित्री बहिणाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विद्यापीठ में आयोजित अविष्कार-२०१९ पोस्टर और मॉडल प्रतियोगिता में 4 पुरस्कार मिले. आर.सी, पटेल अभियांत्रिकी और तकनीकी शाखा के शिक्षक श्रेणी में तथा यूजी (विद्यार्थी वर्ग) मॉडेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. पीपीजी (पोस्ट पीजी- रिसर्च वर्ग में) दूसरा स्थान और शुद्ध विज्ञान पीपीजी श्रेणी में दूसरे स्थान प्राप्त किया.
डॉ. प्रमोद देवरे और प्रा. शैलजा पाटिल ने अभिव्यक्ति इनवेरियन्ट फेस रिकग्निशन सिस्टम विषय पर पोस्टर पेश किया. उन्हें स्मृति चिन्ह और १५०० रुपए नकद का पुरस्कार प्रदान किया गया.
डॉ. प्रमोद देवरे व प्रा. विजय पाटिल ने काँम्याझेट फीचर द्वारा सीबीआईआर संकल्पना पर पोस्टर पेश करने पर उन्हें स्मृती चिन्ह और १ हजार नकद पुरस्कार प्रदान किया गया.
प्रा. विजय बाविस्कर ने कॉपर सल्फाईड आधारित सोलर सेल की संकल्पना पर पोस्टर प्रस्तुत किया. उन्हें स्मृति चिन्ह व १ हजार नकद पुरस्कार से नवाजा गया.
विद्यार्थियों में यूजी श्रेणी में स्वप्नील रविंद्र पाटिल, जगदीश शांताराम पाटिल, अश्विनी प्रकाश चौधरी, विश्वजित नवनीत सोनार और पूजा संभाजी पाटिल ने इंजन और सीएलडीसी मोटर इन दो स्त्रोतों के संयोजन से शुद्ध ई-बाइक के निराकरण का प्रस्तावित किया.
चुने गए विद्यार्थी संघ और प्राध्यापक गोंडवाना विद्यापीठ, गडचिरोली में होनेवाली राज्यस्तरीय आविष्कार प्रतियोगिता के लिए पात्र घोषित किए गए है. इन सभी को मिली सफलता पर संस्था के पदाधिकारी व शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने सभी का अभिनंदन किया है.