मुंबई ( विक्रांत राय ) – आँसुओं में चाँद डूबा, रात मुरझाई… ज़िंदगी में दूर तक फैली है तन्हाई.. जो गुज़रे हम पे वो कम है..तुम्हारे ग़म का मौसम है..नीला आसमाँ सो गया… शायद अभिनेत्री रेखा की जिंदगी में यह गीत के बोल हमेशा के लिए समाहित हो गए हैं. आज भी अकेले जिंदगी गुजार रही रेखा का नाम आते ही आँखों के सामने व जुबां पर अमिताभ बच्चन का नाम आना लाज़मी है. एक अनोखी प्रेमकथा जो कभी पूरी न हो सकी , लेकिन उम्र के साठ बसंत पार करने के बाद भी जीती जागती ताज़ी लगती है.
अमिताभ बच्चन के प्रति रेखा की दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वर्ष 1983 में फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान हुए हादसे के बाद जब अमिताभ जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे तो रेखा खुद को रोक नहीं पाईं और अमिताभ बच्चन की एक झलक देखने के लिए हॉस्पिटल पहुंच गईं. जहाँ पर जया बच्चन ने उन्हें अमिताभ से मिलने नहीं दिया. रेखा को इस घटना से बेहद धक्का लगा. एक साक्षात्कार के दौरान रेखा ने बताया कि सोचिए मैं उस शख्स को यह नहीं बता पाई कि मैं कैसा महसूस कर रही हूं. मैं यह महसूस नहीं कर पाई कि उस शख्स पर क्या बीत रही है. मुझे मौत मंजूर थी पर बेबसी का यह एहसास नहीं मंजूर था. रेखा ने कहा कि मौत भी इतनी बुरी नहीं होती होगी.
फ़िल्मी गोसिप में कहा जाता है कि रेखा अमिताभ के नाम का सिंदूर अपनी मांग में भरती हैं. रेखा को 22 जनवरी 1980 को सबसे पहली बार मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने देखा गया जब ऋषि कपूर और नीतू सिंह ने एक दूसरे से शादी की थी. ऋषि कपूर और नीतू की शादी में रेखा सिल्क की खूबसूरत साड़ी में सिंदूर और मंगलसूत्र पहने पहुंचीं तो सबकी नजरें उन पर थम गईं. इस शादी में अभिनेता अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया भादुड़ी और माता पिता के साथ पहुंचे थे. उस समय सभी हैरान रह गए थे क्योंकि रेखा की शादी किससे हुई, कब हुई इस बात की किसी को कानों कान खबर नहीं हुई. ना ही रेखा ने खुद इसके बारे में किसी को कुछ बताया.
वर्ष 1976 में आई फिल्म ‘दो अनजाने’ में अमिताभ और रेखा ने पहली बार साथ काम किया था. अमिताभ तब तक एक स्टार बन चुके थे और फेमस एक्ट्रेस जया भादुड़ी से उनकी शादी को तीन साल बीत चुके थे. यहीं से अमिताभ और रेखा के बीच अफेयर की खबरे आने लगी. पूरी फिल्म इंडस्ट्री में इस कहानी के चर्चे होने लगे.
निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा ने वर्ष 1980 में जब यह कहा कि उनकी अगली फिल्म ‘सिलसिला’ में अमिताभ, रेखा और जया बच्चन लीड रोल करेंगे. इस बात ने सबको चौंका दिया था. यश चोपड़ा ने 11 अगस्त 2010 को बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार भी किया था कि ‘सिलसिला’ फिल्म की शूटिंग के दौरान वो काफी ज्यादा डरे हुए थे क्योंकि अमिताभ, जया और रेखा के बीच बेहद तनाव था. बहुत हद्द तक ‘सिलसिला’ अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी व परिवार पर पड़ रहे प्रभाव को ही दर्शाती है.