मूर्तिजापुर (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):मूर्तिजापुर स्थानीय टेलीफोन कॉलोनी में रहने वाले शिव राम जी बोळे के घर मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में रखे आभूषण और नगद ₹40 हजार का माल पार कर दिया पुलिस प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के टेलीफोन कॉलोनी में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में अलमारी में रखें कान की बालियां दो अंगूठी सोने के तथा अन्य सोने के आभूषण और नगद ₹4 हजार ऐसे कुल ₹40 हजार के आभूषण पर हाथ फेर दिया
बताया जाता है कि शिव राम जी बोले की तबीयत खराब होने से वह एक निजी अस्पताल गए थे तथा बाद में उनके भाई के घर जाकर रुके इसी बीच चोरों ने इसका फायदा उठाया और घर में रखे नगद और आभूषण पार कर दिए स्थानीय पुलिस ने विविध धाराओं के साथ आरोपी पर गुना दाखल क्या है आगे की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है