खामगांव ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – इंटरनेशनल सेवा भावी संस्था रोटरी क्लब खामगांव ने आज 6 अप्रैल 2019 गुडी पाडवा के शुभ अवसर पर खामगांव की धरोहर जनुना तालाब जिसे 134 वर्ष पूर्व सन 1885 में नगर पालिका द्वारा निर्मित किया गया था दो दशक पूर्व तक खामगांव शहरवासियों को इसी तालाब से जल पूर्ति की जाती थी.
इस वर्ष कम बारिश के जिले के कुल 91 बांधो में से 54 बांध पुरी तरह सुख चुके हैं उन में से एक जनुना तालाब का समावेश है रोटरी क्लब खामगांव ने तालाब में सूखने का अवसर पाकर तालाब का गाद निकाल कर खोलीकरण का निर्णय लिया ताकि आगामी बारिश के पानी की क्षमता मे बढ़ोतरी हो जाए 6 अप्रैल 2019 गुडी पाडवा के शुभ अवसर पर कार्यक्रम अंतर्गत गाद निकालने का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में भारतीय जैन संगठन के जिला अध्यक्ष राजेश देशलारा , अनिल नावंदर , रोटरी क्लब अध्यक्ष सुनील नवघरे प्रकल्प प्रमुख देवेश भगत , सचिव आलोक सकलकले , दिनेश संघवी प्रमोद अग्रवाल , प्रफुल अग्रवाल , राजीव नथानी , निलेश भट्टड , कल्पेश पटेल, राजेश धनुका, देवेंद्र भट्टड , डॉ अभय चांदे , खालीद हमदुले आदि प्रतिष्ठित नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
इस अवसर पर महाराष्ट्र केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के सचिव अनिल नावंदर , जिन्होंने अपने क्लब की ओर से रोटरी क्लब को गाद निकालने के लिए 1लाख 11 हजार रुपए की राशि देने पर उनका सत्कार किया गया इसी तरह भारतीय जैन संगठन के बुलढाणा जिला अध्यक्ष राजेश देश लारा जिन्होंने तालाब के गाद फिलहाल निकालने के लिए एक पोकलेन मशीन और दो जेसीबी निशुल्क उपयोग करने के लिए दी यदि जरूरत महसूस होगी तो अधिक मशीनें भी उपलब्ध करा दी जाएगी ऐसा आश्वासन भी देशलार ने दी इस अवसर राजेश देशलारा का भी रोटरी क्लब द्वारा सत्कार किया गया.
इसके अलावा नगर पालिका खामगांव के कर्मचारियों के 1 दिन की तनख्वा(पगार) देने की जानकारी भी मुख्य अधिकारी धनंजय बोरीकर ने दी मशीनों में लगने वाला डिजल का खर्च रोटरी क्लब द्वारा लगाया जाएगा रोटरी क्लब मशीनों से तालाब का गाद निकाल कर टिप्पण और ट्रैक्टरों में भरकर देंगे टिपर और ट्रैक्टर से किसान या अन्य नागरिक जहां गाद ले जाना चाहते हैं अपने खर्च से ले जाए ऐसा आवाहन रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुनील नवघरे और प्रकल्प अधिकारी देवेश भगत ने किया है.
भारतीय जैन संगठन के जिला अध्यक्ष राजेश देशलारा ने कहा कि संगठन द्वारा कई तालाबों से गाद निकाला गया है लेकिन जनुना तालाब के गाद की क्वालिटी बहुत अच्छी है गाद ले जाने वाले किसानों और नागरिकों का तांता लग गया इस अवसर खालीद हमदुले ने रोटरी क्लब खामगांव के इस अभिनव उपक्रम की बहुत तारीफ करते हुए उनका आभार व्यक्त किया