पुणे (तेज समाचार डेस्क). कोरोना वायरस की वजह से 18 मार्च से बंद निजी कोचिंग क्लासेस, लाईट हाऊस और ट्रेनिंग सेंटर कल से यानी 12 जनवरी से शुरू होनी की जानकारी पुणे महापालिका के अतिरिक्त आयुक्त रूबल अग्रवाल ने दी है. दरअसल कोरोना की वजह से पिछले कई महीने से निजी कोचिंग क्लासेस बंद थे. लेकिन, आखिकार निजी कोचिंग क्लासेस शुरू करने की अनुमति दे दी गयी है. इसकी जानकारी पुणे महापालिका द्वारा दी गयी है.
निजी क्लासेस, लाइट हाऊस और ट्रेनिंग सेंटर पिछले 9 महीने से बंद है. इसे खोलने को लेकर कई बार बैठक भी हुई, लेकिन अब तक नहीं खोला गया था. अब आख़िरकार महापालिका ने इसकी अनुमति दे दी है. इसकी जानकारी पुणे महापालिका के अतिरिक्त आयुक्त रूबल अग्रवाल ने दी.