पुणे (तेज समाचार डेस्क). एनसीपी के महिला प्रदेशाध्यक्ष पद पर रूपाली चाकणकर की नियुक्ति करने की घोषणा प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल ने शनिवार को पुणे में की. एनसीपी की महिला प्रदेशाध्यक्ष चित्रा वाघ ने पद और एनसीपी की सदस्यता से इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष शरद पवार को भेज़ा था. उसके बाद तुरंत यह नियुक्ति की गई है. इस बार महिला प्रदेशाध्यक्षा पद जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर पुणे की महिला को मौका मिला है.
एनसीपी द्वारा विधानसभा इच्छुकों के साक्षात्कार शहर के निसर्ग मंगल कार्यालय में जारी हैं. शनिवार को भोर, मावल, शिरुर, हवेली, खेड़-आलंदी, जुन्नर व इंदापुर स्थित एनसीपी इच्छुक के साक्षात्कार प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल ने लिए. इसी दौरान उन्होंने यह घोषणा की.
हाल ही में हुई एनसीपी की शहर इकाई की पुनर्रचना में महिला शहराध्यक्ष रुपाली चाकणकर के पास होने वाले पद पर स्वाति पोकले की नियुक्ति की गई थी. उनको पद से हटाए जाने पर अलग-अलग चर्चाएं जारी थीं. लेकिन अब चाकणकर को पूरे राज्य की जिम्मेदारी देने से एनसीपी द्वारा उनका बड़ा प्रमोशन किया गया है.
एनसीपी की शहर ईकाई द्वारा अच्छा कार्य करने का कई बार वरिष्ठ नेताओं ने कहा था. शहर में किए गए आंदोलन तथा महिलाओं की समस्याओं में हमेशा सक्रिय रहने का फल उन्हें मिला है. भाजपा नेताओं द्वारा महिलाओं के प्रति किए गए विवादास्पद बयानों का विरोध करने में चाकणकर हमेशा आगे रहती हैं. चिपलून में बांध फूटने के लिए जलसंसाधन राज्यमंत्री तानाजी सावंत ने केकड़ों को जिम्मेदार माना था. इसका विरोध रुपाली चाकणकर ने सावंत के घर में केकड़े छोड़कर किया था. इसलिए उनके खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज किया गया है. विभिन्न आंदोलन करते समय उनके खिलाफ कई मामले दर्ज भी किए गए हैं. एनसीपी में ज्यादा सक्रिय होने वाली कुछ चुनिंदा महिलाओं में से वह एक हैं.