नई दिल्ली ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – केरल के सबरीमाला मंदिर में बुधवार सुबह दो महिलाओं ने भगवान अयप्पा के दर्शन किए. लगभग 40 वर्ष की इन दोनों महिलाओं ने पुलिस की सहायता से मंदिर के गर्भगृह तक प्रवेश किया.
मंदिर में प्रवेश करने वाली महिलाओं के नाम बिंदु और कनकदुर्गा हैं.
महिलाओं ने तडक़े करीब 3.45 बजे मंदिर में प्रवेश किया और भगवान अयप्पा के दर्शन किए. यह महिलाएं पुलिस सुरक्षा में मंदिर के भीतर दाखिल हुईं. इन दोनों महिलाओं ने दिसंबर 2018 में भी मंदिर के अंदर घुसने की कोशिश की थी लेकिन भारी विरोध के कारण उस समय यह दोनों महिलाएं ऐसा कर पाने में असफल रही थीं.
पुलिस ने जहां इन महिलाओं के मंदिर में प्रवेश की पुष्टि की है, वहीं त्रावणकोर देवासम बोर्ड का कहना है कि अभी इस बारे में पुष्टि नहीं हुई है कि महिलओं ने वास्तव में दर्शन किए या नहीं. कहा जा रहा है कि 1500 वर्ष के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि 10-50 आयु वर्ग की किसी महिला ने मंदिर में प्रवेश किया है.
वहीँ दूसरी और केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने दोनों महिलाओं की मंदिर में प्रवेश की पुष्टि करते हुए कहा, ‘दो महिलाओं ने सबरीमाला मंदिर के अंदर जाकर पूजा की है. हमने पुलिस को आदेश दिया था कि अगर कोई महिला मंदिर जाकर पूजा-प्रार्थना करना चाहती है तो उसके लिए सुरक्षा व्यवस्था का पूरा इंतज़ाम किया जाए.’
विदित हो कि सुप्रीम कोर्ट ने 28 सितंबर 2018 को सबरीमाला मंदिर में प्रवेश पर अपना फैसला सुनाया और मंदिर में सभी महिलाओं के प्रवेश को अनुमति दे दी थी. किन्तु इसके बाद मंदिर के समर्थकों ने हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और किसी भी महिला को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया.