नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले पर व्यथित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुली चेतावनी देते हुए कहा कि जैश-ए-मोहम्मद की इस कायराना हरकत को कभी माफ नहीं किया जा सकता. इस हमले में शहीद हुए एक भी जवान की शहादत बेकार नहीं जाने दी जाएगी. मोदी ने कहा कि पूरा देश जवानों के परिवार के साथ खड़ा है. प्रधानमंत्री मोदी ने हमले को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सीआरपीएफ के अफसरों, सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी बातचीत की.मोदी के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी समेत तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने निंदा की.
– पूरा देश शहीदों के परिवार के साथ है : राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. शहीदों के परिवार के साथ संवेदनाएं और प्रार्थनाएं. पूरा देश इस आतंकी गतिविधि के खिलाफ खड़ा है.
– कायराना हमला : उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा, कि पुलवामा में सीआरपीएफ की टोली पर हुए कायराना आतंकवादी हमले कि कड़ी निंदा करता हूं. शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. दुख की इस घड़ी में सारा देश परिजनों के साथ है. ईश्वर परिजनों को धैर्य दें और घायल जवानों को शीघ्र स्वस्थ करें.
– हमले से काफी निराश हूं : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, कि सीआरपीएफ पर हमले से काफी निराश हूं. मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिवार के साथ हैं. मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.
– सबक सिखाया जाएगा : जेटली
अरुण जेटली ने कहा, कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों का हमला कायराना है. देश शहीदों के साथ खड़ा है. हम जल्द घायलों के ठीक होने की कामना करता हूं. उनके इस कृत्य के लिए ऐसा सबक दिया जाएगा, जिसे वे कभी न भूल सकें.
यह भी पढ़ें – खून के एक एक कतरे का बदला लिया जायेगा
– करारा जवाब दिया जाएगा : राजनाथ सिंह
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पुलवामा में सीआरपीएफ पर हमला बेहद दर्दनाक और परेशान करने वाली घटना है. हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. जैश के आतंकियों का हाथ है. मैं जनता को ये आश्वासन देता हूं कि हम इसका करारा जवाब देंगे. पूरा देश एकजुट है. हम किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
– प्रियंका ने रद्द की कॉन्फ्रेंस
प्रियंका गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर शहीद जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, कि जवानों की शहादत से दुखी हूं. सरकार आतंकी हमले को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए. पूरा देश शहीदों के साथ है. मेरी संवेदना शहीदों के परिवारों के साथ. उनका दुख समझती हूं. परिवार के सदस्य को खोने का दर्द समझती हूं.
– हम भारत के साथ है : अमेरिका
भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर ने कहा, अमेरिकी जम्मू-कश्मीर में हुए इस आतंकी हमले की निंदा करता है. पीड़ितों के परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. अमेरिका आतंक के खिलाफ लड़ाई में और उसे हराने में भारत के साथ खड़ा है.