साक्री : पत्रकारों ने मिलाया 10 साल से गुमशुदा बहन भाई को
पिंपलनेर ( तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): साक्री तहसील के निजामपुर की महिला रंजनाबाई दत्तात्रेय चिंचोले दस सालों से लापता हो गई थी. जिसकी तलाश परिजनों ने लगातार शुरू कर रखी थी. स्थानीय एक पत्रकार ने संबंधित महिला का एक वीडियो व्हाट्सएप पर वायरल किया था. जिसका संज्ञान लेते कुछ पत्रकारों की अथक प्रयासों से दस साल से बिछड़ी महिला को उसके परिवार से मिला कर सुखद अनुभूति कराई
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रंजना किसी कारणवश बिना बोले पिंपलनेर से गुमशुदा हो गई उसकी तलाश की गई . किंतु कहीं अता पता नहीं चला .इस बीच रंजना चिंचोले का व्हिडीओ पिंपलनेर के सामाजिक कार्यकर्ता प्रतिक कोतकर ने पत्रकार अक्षय कोठावदे को भेजा और उक्त व्हिडीओ की जानकारी निकालने की विनंती की. अक्षय कोठावदे ने नाशिक के सामाजिक कार्यकर्ता विवेक वाणी और निजामपुर के पत्रकार राजेंद्र राणे को व्हिडीओ के बारे में जानकारी निकालने के लिए बोला .वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई इसके उपरांत महिला भुसावल में होने की बात सामने आई.,रंजना के भाई शरद चिंचोले ने भुसावल के रेल्वे पुलिस थाना और बाजार पेठ पुलिस थाना में बहन की गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस को स्थानीय पत्रकार ने घटना के पार्श्वभूमि पर भुसावल पुलिस यंत्रणा को जानकारी दी.लापता महिला रेलवे स्टेशन परिसर में दिखाई देने पर रंजना के भाई शरद चिंचोले को जानकारी दी कि आपकी बहन यहां सुखरूप है. दो दिनों की कड़ी कानूनी प्रक्रिया के पश्चात 13अप्रैल को रंजना चिंचोले के भाई राम चिंचोले की मुलाकात 10साल बाद हुई.