– मैं हारा तो राजनीति से सन्यास ले लुंगा, राहुल हारे तो वापस इटली जाना होगा
कानपुर (तेज समाचार डेस्क). उन्नाव जिले से भाजपा के सांसद साक्षी महाराज ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को खुले आम चुनौती देते हुए राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी है. साक्षी महाराज ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि वे 2019 का चुनाव उन्नाव सीट से लड़े. यदि मैं हार जाता हूं, तो मैं उसी क्षण राजनीति से सन्यास ले लुंगा, लेकिन यदि राहुल गांधी हार जाते हैं, तो उन्हें तुरंत भारत छोड़ देना होगा.
– सबका विकास, सबका साथ सबसे बड़ा चुनावी हथियार
सांसद ने कहा कि जब युद्ध लड़ा जाता है तो कौन सा मुद्दा प्रभावी हो जाता है यह कहा नहीं जा सकता है. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी का सबका विकास, सबका साथ मुद्दा बड़ा चुनावी हथियार है. इससे खौफ खाकर विपक्षी महाठगबंधन करने जा रहे हैं. जबकि हम सबका विकास, सबका साथ के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
– भाजपा को राहुल की मानसरोवर यात्रा से आपत्ति नहीं
सांसद साक्षी महाराज ने यूपी के उन्नाव जिले में मीडिया से बातचीत के दौरान साक्षी महाराज ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मानसरोवर यात्रा का भाजपा विरोध क्यों करेगी. अगर अखिलेश यादव सैफई में हिंदु मंदिर बनाएंगे तो भाजपा विरोध नहीं करने वाली है. साक्षी महाराज ने कहा कि हम राम भक्त हैं लेकिन वेदों में लिखा है कि पहले अंदर से शुद्ध हो जाइए फिर देवता की पूजा कीजिए. कोई भी बिना शुद्ध हुए मंदिर में प्रवेश नहीं करता है.
– अपनी हरकतों से हंसी का पात्र बनते हैं राहुल
साक्षी महाराज ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि अब जा रहे हैं मानसरोवर और खा रहे हैं नॉनवेज. कहीं टोपी लगा रहे, कहीं शिव भक्त बन रहे तो कहीं राम भक्त. राहुल अपनी बातों से खुद को एक हंसी का पात्र बना लेते हैं. इस तीखी बयानबाजी के दौरान ही साक्षी ने 2019 के चुनाव में राहुत को उन्नाव से लड़ने की चुनौती भी दे डाली. साक्षी महाराज ने कहा कि राहुल उन्नाव से लोकसभा 2019 का चुनाव लड़ सकते हैं अगर मैं हारा तो राजनीति छोड़ दूंगा और राहुल हारे तो भारत छोड़कर वापस इटली चले जाएं.