मुर्तिजापुर (तेज़ समाचार प्रतिनिधि):सिर्फ पत्रकार ही नहीं समाज को सुधारने की जवाबदारी सभी की है ऐसा मनोगत पत्रकार दिन निमित्त आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के तौर पर विराजमान जेष्ठ पत्रकार प्राध्यापक ज्ञानेश्वर ढेरे ने मार्गदर्शन करते हुए कहा आगे उन्होंने बताया कि पत्रकारों की ताकत सभी को पहचानने की जरूरत है अगर हम सब एकजुट होकर कार्य करें तो कोई समस्या अड़चन सामने नहीं आएंगे तथा अपनी ताकत पहचान कर एकजुट होकर कार्य करने की सलाह दी
स्थानीय पत्रकारों की ओर से आद्य पत्रकार बाल शास्त्री जंभेकर की जयंती निमित्त जेष्ट पत्रकारों का सत्कार होटल में आयोजित कार्यक्रम में किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पीएम बोले प्रमुख अतिथि के तौर पर ज्ञानेश्वर ढेरे मनोहर पाठक अशोक दुबे तानाजी चिकने एकनाथ भाड़ संजय फडनाईक चंदू मौकाशे आदि पत्रकारों का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सत्कार किया गया बाल शास्त्री जंभेकर की प्रतिमा का पूजन कर तथा स्वर्गीय जेष्ठ पत्रकार नंद लाल अग्रवाल और गणेश देशमुख को श्रद्धांजलि अर्पित की गई कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर
प्राचार्य विकास सावरकर , प्रा दीपक जोशी, अनिल अग्रवाल, दीपक अग्रवाल , मुन्ना महाजन ,सुभाष बोधडे, जयप्रकाश रावत , विशाल नाईक , संजय उमक बबलू यादव ;
अथर खान ,मो शारिक कुरेशी , उमेश साखरे , एल डी सरोदे , रवी शिंदे अजय प्रभे , मो रिजवान सिद्दिकी , संतोष माने ,निलेश सुखसोहळे ,शे मोईज , अनिल भेडकर ,गौरव प्रकाश श्रीवास नरेंद्र खोलें अग्रवाल ,अंकुश अग्रवाल ,अतूल नवघरे , एवं आदि पत्रकार उपस्थित थे तथा नगराध्यक्षा मोनालीताई कमलाकर गावंडे एवं रवी राठी की ओर से सभी पत्रकारों को भेट वस्तु दी गई इस अवसर पर कमलाकर गावंडे पार्षद सचिन देशमुख , सतिश शर्मा ,गजानन नाकट, हर्षल साबळे ,राम जोशी ,निलेश वानखडे , राम खंडारे ,नितीन भटकर , सुधीर दुबे आदि उपस्थित थे
कार्यक्रम का संचालन . दिलीप देशमुख एवं विलास नसले किया तथा प्रास्तावीक प्रा. अविनाश बेलाडकर और आभार अनवर खान माना