धुलिया (वाहिद ककर ):समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता गोरख शर्मा को पार्टी हाई कमांड विधायक अबू आसिम आजमी के तत्काल आदेश से धुलिया महानगर अध्यक्ष अकील अंसारी ने पार्टी से6 सालो के लिए निष्कासित करने का पत्र मीडिया को जारी कर बताया है कि गोरख शर्मा पर पार्टी तोड़ने संगठन कमजोर करने के आरोपों के चलते समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आबू असिम आज़मी तथा प्रदेश कार्य अध्यक्ष सैयद मोइन के आदेश पर तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तथा पद से आगामी 6 सालों के लिए विकसित करने की जानकारी दी है।