– शिवसेना के पदाधिकारी के खिलाफ परिवहन अधिकारी ने पुलिस को सौंपी शिकायत
धुलिया (अब्दुल वाहिद काकर). छत्रपतf शिवाजी महाराज जयंती के उपलक्ष्य में चंदा नहीं देने के कारण परिवहन अधिकारी परवेज तड़वी को जान से मारने की धमकी सहित गाली गलौज और चेंबर में तोड़फोड़ करने के आरोप में परिवहन अधिकारी तड़वी ने मोहाड़ी पुलिस थाने में शिवसेना के पदाधिकारियों के विरुद्ध शिकायती आवेदन मोहाड़ी थाना प्रभारी अधिकारी को दिया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर पौने दो बजे के करीब परिवहन अधिकारी परवेज तड़वी नियमित रूप से कार्यालय में काम कांच निपटा रहे थे इसी बीच बिना किसी अनुमति से शिवसेना के पूर्व जिला प्रमख अतुल सोनवणे ,संजय गुजराती,
धीरज पाटील, पंकज भारसकर तथा अन्य पांच लोगों ने प्रवेश कर शिव जयंती महोत्सव
के आयोजन हेतु उन से चंदा मांग जिसमें परिवहन अधिकारी परेवज तड़वी ने चंदा देने से इंकार कर दिया जिससे क्रोधित होकर शिवसेना पदाधिकारियों और आरटीओ में जमकर विवाद हुआ और शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने परिवहन कार्यालय में जमकर उत्पात मचाया अधिकारी परवेज तड़वी के शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर शिव जयंती समारोह के लिए चंदा की मांग पर अड़े रहे इंकार करने पर जाति विधान गाली गलौच धुलिया में कैसे कार्य करते है हम तुम्हे देख लेंगे जान से मारने की धमकी देते हुए टेबल पर रखा हुआ राइटिंग टेबल पर जोर से
हाथ मारकर तोड़ दिया जिसकी शिकायत परिवहन अधिकारी परवेज तड़वी ने लिखित स्वरूप में पुलिस अधीक्षक ज़िला अधिकारी तथा मोहाड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है।
– शिवाजी महाराज के नाम पर खुली गुंडागर्दी
परिवहन अधिकारी ने कहा है कि छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर सरेआम खुली गुंडागर्दी है.चंदा नही देने के कारण इस तरह किसी अधिकारी को धमकी गालियाँ देना सरकारी कार्य में बाधा निर्माण करना धार्मिक उत्सव के नाम पर सरकारी कार्यों से वसूली निदनीय है अपराध है ऐसे तत्वों पर कड़ी कानून कार्यवाही होना चाहिए।
परवेज तड़वी
परिवहन अधिकारी धुलिया संभाग