नई दिल्ली. वर्ष 2011 से दुनिया की दो बड़ी मोबाइल कंपनियों के बीच चल रहे पेटेंट विवाद में आईफोन मेकर कंपनी एप्पल की जीत हुई. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि सैमसंग को 12 करोड़ डॉलर का हर्जाना एप्पल को देना होगा.
बता दें कि 2011 में एप्पल ने सैमसंग पर स्लाइड टू अनलॉक और आईफोन के दूसरे फीचर्स के पेटेंट चोरी करने का आरोप लगाया था. एप्पल ने 2.5 अरब डॉलर हर्जाने के लिए केस फाइल किया था.
सैमसंग पर आईफोन के फीचर्स और पैकेजिंग पेटेंट चोरी करने का आरोप लगाते हुए एप्पल ने कैलिफोर्निया के लोअर कोर्ट में केस फाइल किया. इसमें हर्जाने के तौर पर सैमसंग से 2.5 अरब डॉलर की मांग की गई थी. कोर्ट ने 2012 में एप्पल के पक्ष में फैसला सुनाया और सैमसंग को 1 अरब डॉलर हर्जाना देने का ऑर्डर दिया. इसके बाद एप्पल ने दोबारा अपील की. 2013 में कोर्ट ने सैमसंग पर लगे कुछ आरोपों को खारिज भी किया था. इस दौरान एप्पल ने सैमसंग के कुछ स्मार्टफोन पर बैन लगवाने की कोशिश की, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली. तब एप्पल ने दावा किया था कि सैमसंग के फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम चोरी का है.
– सैमसंग ने खारिज किए थे आरोप
इस मामले में सैमसंग ने कहा था, ”हमारा कोई भी प्रोडक्ट एप्पल के पेटेंट का वॉयलेशन नहीं करता है. एप्पल ने पेटेंट हर्जाने को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है. बावजूद इसके हम लगातार लीगल सिस्टम के मुताबिक, कंपनी के प्रोडक्ट और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी को सिक्योर करते रहेंगे.”
– एप्पल ने सैमसंग के फीचर्स कही प्रशंसा की
एप्पल के को-फाउंडर स्टीव वोजनिक ने 2013 में कहा था, ”सैमसंग के मोबाइलों में कुछ अच्छी चीजें हैं. मैं चाहता हूं कि ये आईफोन में भी शामिल हों. मैं नहीं जानता कि सैमसंग हमें ऐसा करने से रोकेगा. लाइसेंस के विवाद से ऊपर उठकर कुछ अच्छी टेक्नोलॉजी को साझा किया जाए. इससे दोनों कंपनियों के प्रोडक्ट बेहतर होंगे.”