सांगली. एसटी की हड़ताल के कारण ट्रक से यात्रा कर रहे 11 लोगों की ट्रक के पलटने से मौत हो गई. यह हादसा महाराष्ट्र के सांगली में शनिवार सुबह हुआ. मरने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ट्रक टाइल्स से लदा था.
जानकारी के अनुसार पिछले चार दिनों से महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के कर्मचारी वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई लोग दिवाली पर अपने रिश्तेदारों के घर और बाजार जाने के लिए ट्रक, टेम्पो का इस्तेमाल कर रहे थे. मारे गए लोग भी बस न मिलने की वजह से ट्रक से अपने घर आ रहे थे.
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, हादसा सातारा-सांगली सीमा पर स्थित योगेवाड़ी गांव के पास हुआ. यह ट्रक कर्नाटक से सांगली आ रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की स्पीड ज्यादा थी. टाइल्स के वजन की वजह से ट्रक चालक ने अपना नियंत्रण खो देने से ट्रक पलट गया. ट्रक के पलटते ही मार्बल के टुकड़े ट्रक में सवार लोगों पर जा गिरे और मौके पर ही 7 लोगों ने दम तोड़ दिया. हादसे के वक्त ट्रक में कुल 20 लोग सवार थे. करीब 14 लोग जख्मी हुए हैं. मरने वाले सभी कर्नाटक के मजदूर थे और काम के लिए सांगली आ रहे थे.