सोलन (तेज समाचार डेस्क): देवभूमि हिमाचल के सोलन पहुंचने पर आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वागत-अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने कहा, मुझे पूर्ण विश्वास है कि देवभूमि हिमाचल के वातावरण में आपकी यह यात्रा सुखद रहेगी।
संघ प्रमुख ने बुधवार सुबह सोलन के मालरोड पर बने श्रीकृष्ण मंदिर का उद्घाटन किया। मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा और पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी उपस्थिति रहे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी सोलन के एक दिवसीय दौरे पर हैं। वे दोपहर बाद डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में एक संगोष्ठी में हिस्सा लेंगे। शाम को वे शिमला वापस लौट आएंगे।