जामनेर (नरेंद्र इंगले). अटलजी की तत्कालीन NDA सरकार 32 सहयोगी दलो से मिलकर बनी थी अगर वह सरकार चल सकती है तो हमारी तीन दलो की सरकार क्यो नही चलेगी ऐसा सवाल पूछते हुए राष्ट्रवादी के नेता संजय गरुड़ ने भाजपा पर तंज कसा है ! NCP सुप्रीमो शरद पवार की सालगिरह के प्रबंधन को लेकर आयोजित कार्यकर्ता संमेलन को संबोधित करते हुए गरुड़ ने भाजपा पर ताबड़तोड़ हमले किए !
गरुड़ ने कहा कि राज्य की महाविकास आघाडी सरकार अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी ! भाजपा के विधायको मे अस्वस्थता की स्थिती है जिसके कारण उनके नेता आए दिन महाविकास आघाडी सरकार गिरने की भविष्यवाणी करते रहते है ! केंद्र की मोदी सरकार को लताड़ते हुए गरुड़ ने कहा कि कोरोना महामारी मे हमारी राज्य सरकार आर्थिक संकट से गुजर रही है केंद्र राज्य के हक का पैसा नही दे रहा है बावजूद इसके ठाकरे सरकार का काम बेहद अच्छा चल रहा है !
NCP सुप्रीमो शरद पवार की सालगिरह पर सभी कार्यकर्ता विभिन्न सामाजिक समारोहो का आयोजन करे ऐसा आवाहन गरुड़ ने किया ! मंच पर जिलाध्यक्ष रवींद्र पाटील , दिगंबर पाटील , विलास पाटील , उमेश नेमाड़े , योगेश देसले , ऐश्वरी राठोड़ , वंदना पाटील , वी पी पाटील , दिलीप पाटील , अनील बोहरा , राजू पाटील , किशोर पाटील , पप्पू पाटील समेत अन्य मान्यवर मौजूद रहे !