संकल्प रैली : मंत्रीजी ने हेल्मेट पहनकर कि बुलेट राईड
जलगांव (नरेंद्र इंगले ):2019 मे होने वाले लोकसभा के आम चुनावो के लिए सत्तापक्ष भाजपा ने प्रचार अभियान मे काफ़ी बढत हासिल कर ली है ! इसी बीच ” संकल्प विजय रैली 2019 ” तहत महाराष्ट्र के जलसंसाधन मंत्री श्री गिरीश महाजन ने अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र जामनेर से भाजपा के प्रचार अभियान का आरंभ किया है ! शहर स्थित निगम तिराहे से महाजन ने स्वयम हेल्मेट पहनकर बुलेट पर सवार होकर रैली का नेतृत्व किया और कार्यकर्ताओ का हौसला बढाया ! इस रैली मे जहा मंत्रीजी खुद हेल्मेट पहने थे वहि रैली मे शामील अन्य मोटर साईकिल सवार कार्यकर्ता खुले सिर हि पार्टी के झंडो के साथ दिखायी पडे ! क्षेत्र मे के लगभग सभी बडे कसबो और गांवो मे संकल्प रैलीया निकाली गयी ! विदीत हो कि उत्तर महाराष्ट्र समेत राज्य मे संपन्न निकाय चुनावो मे सरकार विरोधी माहौल के बावजुद भी भाजपा के लिए जीत कि गारंटी बन चुके महाजन को लोकसभा चुनाव मे पार्टी ने उत्तर महाराष्ट्र कि कुल 8 सिंटो कि जिम्मेवारी सौंपी है जिसमे जलगांव कि 2 , धुलिया , नंदुरबार , नासिक , अहमदनगर कि कुल 6 इस तरह 8 सिंटो का समावेश है !

