- महामार्ग पर चक्काजाम
- आंंदोलनकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
- सड़क मार्ग पर टायर जलाए
- मुंबई इंदौर यातायात बाधितधुलिया (तेज समाचार प्रतिनिधि). जिला नियोजन समिती (डिपीसी) की सभा को उपस्थित रहने गई नंदुरबार संसदिय क्षेत्र की सांसद डॉ. हिना गावित पर मराठा आंदोलनकारियों ने धुलिया मे किए हमले के विरोध मे सोमवार को शिरपुर तहसील के सांगवी पुलिस थाने समिप मुंबई – आगरा महामार्गपर आगजनी कर, तीस मिनट तक रास्ता रोको किया गया। जिससे इंदौर से मुंबई की दिशा में होने वाली यातायात बुरी तरह बाधित हुई।
आरक्षण की मांग को लेकर मराठा समुदाय के द्वारा जिला अधिकारी कार्यालय के सामने धरना आंदोलन गत 16 दिनों से शुरु था जो रविवार की दोपहर को हिंसक झड़प प्रदर्शन में तब्दील हो गया नंदुरबार लोकसभा क्षेत्र की महिला सांसद डॉ. हिना गावित डिपीसी की सभावके लिए धुलिया जिलाधिकारी कार्यालय गई थी। जिसमे राज्य के पर्यटन तथा रोहयो मंत्री जयकुमार रावल, जिलेके पालकमंत्री दादासाहब भुसे नेभी हिस्सा लिया था। बीच जिलाधिकारी कार्यालय के परिसरमे मराठा आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा था। सभा समाप्त कर दिल्ली के लिये निकल रही सांसद गावित पर मराठा आंदोलनकारियोंने हमला बोल दिया। जिसमे गावित की गाडी फोडी गई थी। इस हमले के विरोध मे कल तहसील के सांगवी समिप मुंबई- आगरा नेशनल हायवेपर टायर की आगजनी करते हुए रास्ता रोको किया गया।इस बीच शिरपुर मे पुलीस थाना, एसडीएम. को ज्ञापन सौंपा गया। सड़क पर टायर की आगजनी के बाद शहर की चोपडा जीन आश्रम शाला से अनुविभागीय कार्यालय तक मूक मोर्चा निकालकर महिला सांसद पर हुए हमले का निषेध जताकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापनमे आदिवासी महिला जन प्रतिनिधी पर हुए हमले की तिखे शब्दों मे आलोचना करते हुए हमलावरों पर कडी कारवाई की मांग की गई।इस निषेध मोर्चे मेकांग्रेस के विधायक काशिराम पावरा समेत सभी पार्टी के आदिवासी पदाधिकारीयों समेत समाजजनों ने हिस्सा लिया। वहीं अन्य समाज के भाजप के पदाधिकारियों ने भी खुलकर समर्थन दिया। ज्ञापनपर विधायक काशिराम पावरा, भाजप तहसिलाध्यक्ष राहुल रंधे, प्रभारी डॉ. जितेंद्र ठाकूर, कन्हैया पावरा, सुंदरलाल पावरा, वसंत पावरा, आदिवासी आघाडी के जिलाध्यक्ष रमेश वसावे, जगदिश पावरा, कैलास पावरा आदीओंके हस्ताक्षर है। इस वक्त हजारों की ताद्दातमे नागरिक उपस्थित थे।