जामनेर (नरेंद्र इंगले):राष्ट्रवादी कांग्रेस कि युवा सांसद तथा पार्टी सुप्रिमो श्री शरद पवार कि सुपुत्री श्रीमती सुप्रिया सुले आज 13 अक्तूबर को तहसिल क्षेत्र के शेंदुर्नी मे एक मुक्त संवाद कार्यक्रम मे शिरकत करेंगी . तहसिल राष्ट्रवादी के नेता संजय गरुड के अगुवायी मे अ . रघुनाथरावजी . भा . गरुड महाविद्यालय मे आयोजित इस संवाद सत्र मे श्रीमती सुले क्षेत्र के डाक्टर , इंजिनीयर्स , व्यापारी , किसान , मजदुरो , युवाओ समेत समाज के विभिन्न बुद्धिजिवीयो से सिधा संवाद कर उनसे समग्र विकास कि संकल्पना पर रायशुमारी करेगी . समारोह के उपस्थिती के लिए जि . प . सदस्या श्रीमती सरोजिनी गरुड तथा जि . प सदस्या श्रीमती प्रमीला पाटील ने सभी विचारको को मुक्त संवाद के लिए आमंत्रीत किया है . विदीत हो कि श्रीमती सुले बीते 3 दिनो से जनपद के विभिन्न तहसिलो मे जाकर बुद्धिजिवीयो से उनकि समस्याओ को लेकर संवाद साध रहि है . केंद्र सरकार कि नोटबंदी , GST जैसी नितीयो के खिलाफ़ जनजन मे फ़ैले असंतोष का आंकलन करने के लिए NCP कि ओर से मुक्त संवाद का आयोजन किया गया है जिसे बुद्धिजिवी वर्ग कि ओर से अच्छा समर्थन मिल रहा है .