नवी मुंबई (तेज समाचार डेस्क). भोजपुरी वेलफेयर एसोसिएशन कोपरखैरने की ओर से सरस्वती पूजा उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. कोपरखैरने सेक्टर 20 स्थित मनपा प्ले ग्राउंड में 30 जनवरी से आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजा से हुई. शाम को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुर सम्राट के प्रथम विजेता आलोक कुमार सहित कई कलाकारों ने भोजपुरी भजनों एवं देश भक्ति गीतों से उपस्थितों का मन मोह लिया.
आलोक कुमार ने देशभक्ति चलें हम वतन साथियों… गीत को पेश कर श्रोताओं में जोश भर दिया. उन्होंने एक से एक बेहतरीन गीत एवं भजन पेश कर लोगों का खूब मनोरंजन किया. इससे पूर्व तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मंच पर पहुंचीं मोहिनी द्विवेदी ने सरस्वती वंदना पेश कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद कई कलाकारों ने श्रोताओं का मनोरंजन किया. रात 10:30 बजे भंडारे का आयोजन किया गया, जिसका लाभ स्थानीय एवं दूर-दराज से आये लोगों ने लिया.

