शिरपुर : किसानों को मिले क्षतिग्रस्त फसलों का सरस्कट अनुदान -विधायक काशीराम
शिरपुर (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): बेमौसम बारिश ने शिरपुर के किसानों की फसलें तबाह व बर्बाद कर दी है जिसके कारण किसानों की खड़ी फसल चौपट हो गई है. विधायक काशीराम पवार ने तुरंत पंचनामा करने के निर्देश दिए शिरपुर तालुका में क्षतिग्रस्त फसलों का निरीक्षण करते समय राजस्व अधिकारियों को दिया है. उन्होंने कहा है कि तमाम किसानों के नुकसान के पंचनामा बिना किसी निकर्ष के करने आदेश दिए हैं. सरकारी सहायता से कोई भी किसान वंचित न रहे इस तरह का प्रतिपादन किया है.
पावरा ने उन सभी किसानों को उचित सरकारी सहायता देने का भी आदेश दिया, विधायक काशिराम पावरा ने रविवारी दि. 3 नोव्हेंबर को सुबह 11 बजे निर्वाचन क्षेत्र के जातोडे, वनावल, बलकुवे व अन्य स्थानों पर उन्होंने सर्वेक्षण किया और फसलों के नुकसान की समीक्षा की और किसानों का इस दुख की घड़ी में धीरज बंधाया सरकार से तत्काल प्रभाव से सहायत उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.
इस समीक्षा दौरे में विधायक काशिराम पावरा के साथ स्वीय सहाय्यक अशोक कलाल, भारतीय जनता पार्टी तालुकाध्यक्ष राहुल रंधे, शहराध्यक्ष हेमंत पाटील, चंद्रकांत पाटील, विक्की चौधरी, पूर्व पं.स.उपसभापती जगतसिंग राजपूत, पूर्व पं.स.सदस्य भरत पाटील, मनोहर देवरे, जयसिंग राजपूत, माजी जि.प.सदस्य उदेसिंग राजपूत, सरपंच जितू भिल, डी.जे.राजपूत, नंदलाल पाटील, नाना गुरुजी, प्यारेलाल महिरे, पापा गिरासे, यासिग गिरासे, कांतीलाल धनगर, अविनाश पाटील, राजेंद्र चौधरी, प्रकाश चौधरी, विनोद पाटील, नितीन बेलदार, योगेंद्रसिंग सिसोदिया, सुभाष राजपूत, लोटन धनगर, भटेसिंग राजपूत, रविंद्र राजपूत, सुभाष धनगर, नथा कुंभार, दगा तिरमले, सुरेश कोळी, पप्पू कोळी, कृष्णा तिरमले, लोटन राजपूत, बखतसिंग राजपूत, अनेक पदाधिकारी, किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे हैं