जामनेर / जलगांव (नरेंद्र इंगले):इंदिराबाई ललवाणी हाईस्कूल मे आयोजित जामनेर तहसिल स्तरीय सायन्स प्रदर्शनी मे क्षेत्र के विभिन्न शिक्षा इकायीयो के छात्रो ने बढचढकर हिस्सा लिया ! शहर कि बोहरा सेंट्रल स्कूल के 8 वी कक्षा के छात्रो द्वारा ” जलसंकलन जलपुन: भरण ” इस अनूठे अनूसंधान ने सायन्स प्रेमीयो का मन मोह लिया ! इस प्रयोग कि सराहना करते आयोजको ने मेधावी छात्रो को प्रोत्साहनपर पुरस्कार भी प्रदान किए ! इस अनूसंधान के लिए छात्रो को प्रधानाध्यापिका श्रीमती वैशाली मोरे समेत संदिप राजपुत , प्रदीप चौधरी , समाधान करनाले , हर्षा कोल्हे इन अध्यापको का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ! संस्थाध्यक्ष श्री अनिलकुमार बोहरा ने मेधावीयो का अभिनंदन किया है !

