CM योगी को धमकी देने का दूसरा आरोपित नासिक से गिरफ्तार
नासिक (तेज समाचार प्रतिनिधि). उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने नासिक से दूसरे आरोपित सैयद वहाब (20) को गिरफ्तार कर लिया है। नासिक पुलिस सैयद वहाब से पूछताछ कर रही है। नासिक एंटी टेररिस्ट स्कॉड(एटीएस )के पुलिस निरीक्षक महादेव वाघमोड़े ने बताया कि सैयद वहाब ने पुलिस को बताया कि उसने यूपी पुलिस को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। इस मामले में नासिक एटीएस सैयद वहाब को यूपी एटीएस को सौपने वाला है।
उल्लेखनीय है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने वाले आरोपित को मुंबई एटीएस ने चुनाभट्टी इलाके से आरोपित कामरान अमीन चुन्नु खान ( 25 ) को रविवार को गिरफ्तार किया था। इसके बाद सैयद वहाब ने यूपी पुलिस के सोशल मीडिया डेस्क को संदेश भेजकर कहा था कि कामरान को छोड़ दो वर्ना इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। इस घमकी के बाद नासिक एटीएस की टीम ने सैयद वहाब को गिरफ्तार कर लिया है।