पुणे (तेज समाचार डेस्क). जम्मू कश्मीर में एलओसी में सुरक्षा के लिए तैनात सेना की टीम को केंद्रित करने के लिए आतंकवादियों ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में आईईडी का विस्फोट किया. इस हमले में पुणे के रहने वाले एक मेजर शशिधरन नायर सहित दो सैनिक शहीद हो गए. मेजर शशि नायर मूल रूप से खडकवासला के निवासी थे. यह घटना शुक्रवार की शाम घटी. राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में संदिग्ध आतंकवादियों ने एलओसी के पास सेना के ऊपर हमला किया. इस हमले में एक मेजर सहित दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को तुरंत हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. लेकिन इलाज के दौरान दोनों जवानों ने दम तोड़ दिया.
– नम कर गए आंखें
शहीद मेजर शशिधरन नायर के निधन से उनकी पत्नी तृप्ति नायर और माता-पिता को गहरा सदमा लगा है. 33 वर्षीय मेजर शशिधरन 11 साल से सेना में कार्यरत थे. वह 2007 में गोरिल्ला राइफल में भर्ती हुए थे. नायर अपने सेवा कार्य के दौरान एलओसी सहित अन्य कई महत्वपूर्ण इलाकों में सराहनीय कार्य किया है. मेजर नायक के पार्थिव शरीर को शाम 6 बजे विमान से पुणे लाया गया. नेशनल वॉर मेमोरियल में शहीद को सेना द्वारा ससम्मान आखिरी बिदाई दी गई. नायर का अंतिम संस्कार रविवार की सुबह 10 बजे वैकुंठ में किया जायेगा.

