नाशिक (तेज समाचार डेस्क). जेआईटी अभियांत्रिकी महाविद्यालय के Training and Placement विभाग के अंतर्गत विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए व स्पर्धात्मक युग में टिके रहने के लिए लगातार विभिन्न ट्रेनिंग व कैम्पस प्लेसमेंट का व साक्षात्कार का आयोजन किया जाता है.
नाशिक के CMS IT Services Pvt Ltd. कंपनी की ओर से हाल ही में कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया. इसमें Aptitude test और Technical Interview में विद्यार्थी शामिल हुए. इस पूरी चयन प्रक्रिया के बाद १७ विद्यार्थियों को सफलता मिली और उनका चयन किया गया. इसमें कम्प्यूटर, इलेक्ट्रीकल और ई & टी सी विभाग के विद्यार्थियों ने भाग लिया.
इस कैम्पस प्लेसमेंट को सफलता बनाने के लिए T&P विभाग की प्रमुख प्रा. करिष्मा खैरनार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. चयनीत हुए सभी विद्यार्थियों को सर्वे विभाग प्रमुख प्रा. करिष्मा खैरनार व प्राचार्य डॉ. एम. वी. भटकर ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.