श्रीनगर (तेज समाचार डेस्क). जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों का सफाया करने में सेना पुरी शिद्दत के साथ जुटी है. बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में जवानों ने दो आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया, लेकिन तीसरा आतंकवादी बच कर भाग निकला. मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर नवीज जट भी शामिल था, जो जर्नलिस्ट शुजात बुखारी के मर्डर में शामिल था. पुलिस ने जब इनका एनकाउंटर किया, तो उसे लगा कि इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं लेकिन घटनास्थल पर सिर्फ दो की ही लाशें मिली थीं.
– घर में छिपे होने की मिली थी जानकारी
लॉ एंड ऑर्डर एडीजी मुनीर खान ने कहा कि कुठपोरा में आतंकियों के एक घर में छिपे होने की कंफर्म जानकारी मिली थी. सुरक्षा बल जैसे ही उस घर के पास पहुंचे, आतंकियों के अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की. शुरू में लगा कि तीनों आतंकी मारे गए, लेकिन घटनास्थल से दो आतंकियों के शव मिले, जबकि तीसरे आतंकी का शव हाथ नहीं लगा. सुरक्षा बल ने तीसरे आतंकी के घर में ही कहीं छिपे होने की आशंका के चलते घर पर बुल्डोजर चलवा दिया. लेकिन वह नहीं मिला.
– भागते हुए आतंकी का वीडियो वायरल
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बाद में एक वायरल वीडियो में घर के मलबे में से तीसरा आतंकी जिंदा बाहर आता दिख रहा है. वहीं, लोकल लोग उस आतंकी को बचाते दिख रहे हैं. इस एनकाउंटर में सिक्योरिटी फोर्सेज ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर नवीद जट समेत एक और आतंकी को मार गिराया था. जट जर्नलिस्ट शुजात बुखारी के मर्डर समेत मर्डर के दर्जनों मामलों में शामिल था. जम्मू-कश्मीर पुलिस चीफ दिलबाग सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पुलिस पाकिस्तान से संपर्क करने की कोशिश कर रही है कि वो अपने आतंकी की डेडबॉडी वापस ले जाए.
– बाज नहीं आ रहे पत्थरबाज
ज्ञात हो कि नवीद जट को ढेर करने का बाद बडगाम में कई जगह संघर्ष हुए है. इस संघर्ष में सेना के दो जवान भी घायल हुए हैं. वहीं, पथराव में सीआरपीएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है.