इंदौर: मंदिर से 8 मूर्तियां ले उड़े चोर
इंदौर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): इंदौर के पश्चिम क्षेत्र में कालानी नगर स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में बीती रात सनसनीखेज चोरी ही गई। अज्ञात बदमाश यहां से 8 मूर्तियां ले उड़े।मिली जानकारी के अनुसार एरोड्रम थाना क्षेत्र में स्थित कालानी नगर दिगंबर जैन चैत्यालय में चोरी की यह सनसनीखेज वारदात हो गई। वारदात का पता आज सुबह लगा जिसके बाद समाज के लोगों में हड़कंप मच गया।
बताते है बदमाश ताला तोड़कर घुसे और यहां से कुल 8 मूर्तियां चुरा ले गए जिनमे 4 मूर्ति चाँदी की व 4 अष्टधातु की थी। इसके अलावा चाँदी का छत्र भी चोरी जाने की बात सामने आई है। पुलिस मौके पर पहुँचकर छानबीन कर रही हैं। सीसीटीवी फुटेज भी तलाशे जा रहे है।जैन समाज के मनोज धारीवाल ने बताया कि वहां चौकीदार भी रहता है।