पुणे (तेज समाचार डेस्क). मसाज सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए पुणे की येरवडा पुलिस ने इस रैकेट को चलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर यहां से तीन विदेशी लड़कियों को छुड़ाया है.गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रियंका शंकर तोटे (31, निवासी रामचंद्र सभागृह के पास, वडग़ांव शेरी, पुणे), महेश श्रीनिवास गुंडट्टी शामिल हैं.महेश इस स्पा का मालिक बताया जा रहा है.उनके खिलाफ सहायक पुलिस फौजदार राजू प्रभाकर बहीरट ने येरवडा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.बीती रात येरवडा पुलिस की टीम ने विमाननगर के फार्च्यून स्पा में इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
– फॉरच्युन थाई स्पा में चल रहा था गोरखधंधा
विमाननगर के फीनिक्स मॉल चौक में ललवानी प्रेस्टीज स्थित नानाश्री लॉज की दूसरी मंजिल पर फ़ॉरच्युन थाई स्पा नामक मसाज सेंटर में वेश्या व्यवसाय शुरू है, यह जानकारी पुलिस को मिली थी.इस खबर की पुष्टि करने के बाद येरवडा पुलिस की डिटेक्शन ब्रांच के सहायक पुलिस निरीक्षक बलभिम ननवरे, सहायक फौजदार बालासाहेब बहिरट, हवलदार बालासाहेब गायकवाड, किरण खुडे, हणमंत जाधव, मनोज कुदले, अशोक गवली, रामदास घावटे, श्रीकांत बनसुडे, शिवानी जगताप के समावेश वाली टीम ने यहां छापा मारा.यहां थाईलैंड निवासी तीन युवतियों को बतौर थेरेपिस्ट के नौकरी पर रखकर उनसे वेश्या व्यवसाय कराया जा रहा था.उनकी रिहाई कर पुलिस टीम ने स्पा चलाने वाली प्रियंका तोटे और स्पा के मालिक महेश गुंडटी को गिरफ्तार कर लिया गया है.