जलगांव (नरेंद्र इंगले ):14 फ़रवरी को जम्मु कश्मीर के पुलवामा मे सीआरपीएफ जवानो पर हुए आतंकि हमले मे शहिद भारतीय सैनिको को श्रद्धांजली देने के लिए जामनेर मे कैंडल मार्च निकाला गया ! निगम तिराहे पर लामबंद सभी शोकाकुल तत्वो ने शहिदो को अभिवादन किया ! राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता संजय गरुड ने अपने संबोधन मे पुलवामा मे शहिद सैनिको के प्रती संवेदनाए प्रकट कि और भारत सरकार से आतंकवादीयो को मुंहतोड जवाब देने कि मांग कि ! मौके पर मौलाना इम्रान , किशोर पाटील , जावेद मुल्लाजी समेत समाज के विभिन्न तबको के सभी लोग उपस्थित रहे !