जामनेर / जलगांव (तेज समाचार डेस्क). जामनेर तहसिल कांग्रेस ( ग्रामीण ) के अनूसुचित जाती सेल के अध्यक्ष पद के लिए श्री शक्तिवर्धन शांताराम सुरवाडे का मनोनन किया गया है. इस संबंध मे अनू जाती सेल जिलाध्यक्ष श्री राहुल मोरे के हाथो शक्ती को नियुक्ती पत्र सौंपा गया. शक्ति के मनोनन से जामनेर तहसिल क्षेत्र के कांग्रेस संग़ठन मे मजबुती कि उम्मीदे जगी है. ब्लाक अध्यक्ष श्री एस टी पाटील, नाना पाटील, शंकर राजपूत, किरण पाटिल, अमृत पाटिल, शशि पाटिल, मुलचंद नाईक समेत पदाधिकारीयो ने शक्तिवर्धन का अभिनंदन किया है.

