जलगांव (तेज समाचार प्रतिनिधि). अच्छे दिनों के वादे के साथ केंद्र तथा राज्य मे सरकार बना चुकी भाजपा के वादे अब जुमले साबित होने लगे है. शराब दुकानों के शट डाऊन से जुडे मामले को लेकर आम लोगों की मानसिकता से घिनौना खेल खेलने की कवायद की जा रही है. ऐसा आरोप लगाते हुए जलगांव शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से आंदोलन किया गया. इस आंदोलन मे राज्य सरकार के उस फैसले को जमकर कोसा गया, जिसमें कहा गया है कि अब शराब की दुकाने भोर प्रभात 8 बजे ही खोली जाएगी. सरकार के इस निर्णय को पार्टी ने शराब बिक्री बढ़ाने का अजीब फंडा करार दिया. साथ ही शराब के कारण बिगडते पारिवारिक तथा सामाजिक माहौल को अधिक प्रभावी बनाने के सरकार के इस प्रयोग की आलोचना की.
NCP कार्यालय से आयोजित इस आंदोलन मे महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती कल्पना पाटिल, युवा महानगराध्यक्ष अभिषेक पाटिल, विनोद देशमुख, राजेश पाटिल, ममता तडवी, लता बाविस्कर, रोहन सोनवने, मजहर खान, किरण राजपूत, मिनाक्षी चव्हान, तुषार इंगले, हितेश शर्मा, पंकज सोनवने, कैलास पाटिल, आशा येवले, अर्चना कदम समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए. विदित हो कि महाराष्ट्र मे शराब की दुकाने सुबह 10 बजे खोली जाना नियमो के अनुरूप है.