भोपाल ( तेजसमाचार ब्यूरो ) – धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेड़ा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपना इस्तीफा भेजा है. इसके बाद मेड़ा और सीएम कमलनाथ के बीच बंद कमरे में बैठक की गई.
विधायक पांचीलाल मेड़ा जब मीडिया के सामने अपनी बात रखने का प्रयास कर रहे थे तब उन्हें जबरन वहां से ले जाया गया. इस बीच विधायक मेडा को मनाने के लिए मंत्री बाला बच्चन और प्रद्युमन सिंह तोमर को भेजा गया जहाँ पर उनकी विधायक पांचीलाल मेड़ा के साथ बहस भी हो गई.
विदित हो कि पांचीलाल मेड़ा अपने इलाके में शराब माफियाओं से परेशान हैं. उनके मुताबिक उन्होंने इलाके में संचालित शराब दुकानों को हटाने के लिए आवेदन दिया था. इसके बाद से उन्हें लगातार धमकी मिल रही है. विधयक ने सार्वजानिक किये अपने इस्तीफे में जिला प्रशासन द्वारा सहयोग न किये जाने का आरोप भी लगाया है.
स्थानीय विधायक होने के बावजूद उनसे पुलिस प्रशासन की कोई मदद नहीं मिल रही है. उनका आरोप है कि शराब माफियाओं पर कार्रवाई के बजाए पुलिस उल्टे ही उन्हें थाने में चार घंटे तक बैठाए रखा. विधायक ने खुद की जान को खतरा बताते हुए सीएम को अपना इस्तीफा भेज दिया है. उन्होंने कहा है कि मेरी मंशा किसी दूसरी पार्टी में शामिल होना नहीं है, मैं कांग्रेस का सदस्य हूं, और हमेशा वफादार रहूंगा.