मुंबई (तेज समाचार डेस्क). हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री पर धमकी भरा फोन आया था. हालांकि इस फोन को लेकर शिवसेना के विरोधियों ने उद्धव ठाकरे को काफी ट्रोल भी किया, लेकिन अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार और राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख को भी धमकी भरे फोन आए हैं. बताया जाता है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने देशमुख के नागपुर स्थित दफ्तर पर फोन कर धमकी दी है, तो वहीं शरद पवार के घर भी ऐसा ही फोन आया है.
– फडणवीस ने की जांच की मांग
इस संदर्भ में पुलिस को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच शुरू हो गई है. राकां के महाराष्ट्र अध्यक्ष और जल संसाधन मंत्री जयंत सिंह ने कहा, मुख्यमंत्री और शरद पवार को धमकी भरे फोन आना गंभीर बात है. मुंबई पुलिस ने रविवार को ठाकरे के निवास मातोश्री में सुरक्षा बढ़ाई थी. वहीं नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले की उचित जांच कराये जाने की मांग की है.