पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). महिलाओं पर हुए अत्याचार को आवाज देनेवाली #Me too श्रृंखला ने पूरे देश के साथ ही पूरे विश्व में खलबली मचा रखी है. प्रख्यात अभिनेता नाना पाटेकर, साजिद खान जैसे दिग्गजों पर महिलाओं के शोषण का आरोप लगने के बाद अब पिंपरी-चिंचवड़ के कुछ ‘शौकीन मिजाज़’ नेता अपनी महिला कार्यकर्ताओं से सावधान हो गए है दूरी बनाने लगे है.
ज्ञात हो कि ऐसी अनेक महिलाएं है जिनके साथ बचपन में या फिर काम के दौरान उनका शारीरिक शोषण किया गया. ऐसी महिलाए अब #Me_too के माध्यम से अपने साथ हुए शोषण का खुलासा नाम के साथ करने लगी है. इस कारण ऐसे कई लोगों को समाज और देश के सामने शर्मसार होना पड़ रहा है, जो अभी तक समाज में अपनी छवि स्वच्छ बना रहे थे. इस श्रृंखला के कारण अब ऐसे लोग दहशत में है, जिन्होंने अपनी जिन्दगी में कभी किसी महिला का शारीरिक शोषण किया था. इसके साथ ही इस श्रृंखला के कारण ऐसे कई लोग सावधान हो गए है और दहशत में है, जो शौकिया मिजाज के है और महिला कर्मचारी या महिला कार्यकर्ता में ज्यादा रुचि लेते है. ऐसा ही कुछ नजारा इन दिनों पिंपरी-चिंचवड़ के राजनेताओं में देखने को मिल रहा है. ये नेता इन दिनों अपनी ही महिला कार्यकर्ताओं से दूरी बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
पिंपरी-चिंचवड़ में भी कुछ नेता ऐसे है, जो अपनी रंगीन मिजाजी के कारण सदैव चर्चा में रहे हैं. इन नेताओं के कई किस्से तो शहर में शहर में चर्चा का विषय भी रहे हैं. ऐसे में इनमें से किसी नेता का नाम भविष्य में #Me_too के कारण चर्चा में आने पर कोई आश्चर्य की बात नहीं है. दूसरी तस्वीर ऐसी है कि #Me_too के कारण महिला पदाधिकारी व महिला कार्यकर्ताओं में एक अलग ही दिलेरी देखने को मिल रही है. पहले दबी आवाज में अपने साथ हुई घटनाओं को बयां करनेवाली ये महिलाएं अब अपनी आवाज #Me_too के माध्यम से बुलंद करने की फिराक में दिखाई दे रही है. इन महिलाओं की मानसिकता को पढ़ने के लिए शौकिन मिजाज नेताओं ने अपने कुछ ‘जासूस’ इन महिलाओं की मंशा का पता लगाने के लिए छोड़ रखे है. कई नेता ऐसी महिलाओं के साथ पैचअप करते हुए भी दिखाई दे रहे है, जिनसे इन दिनों उनके संबंध तनाव पूर्ण है. इन्हें डर है कि #Me_too के माध्यम से ये महिलाएं उनकी हरकतों का भंडाफोड़ न कर दें.