शिमला: पत्नी ने चाकू से गोदकर कर डाली पति की हत्या
शिमला (तेज समाचार डेस्क): हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ढली थाना क्षेत्र के तहत मशोबरा में आपसी विवाद में महिला ने पति पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित महिला फरार हो गई, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। घटना मशोबरा के फागल गांव में हुई।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यहां एक शिक्षक के किराये के मकान में रह रही नेपाली मूल की दम्पति मजदूरी का काम करती थी। मंगलवार देर शाम मकान की रसोई में 24 वर्षीय पवन कुमार का किसी बात को लेकर पत्नी मीना (22) से झगड़ा हो गया। गुस्साई पत्नी ने पति पवन पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया।
घटना के बाद मकान मालिक ने 108 आपात एम्बुलेंस को सूचित किया। लेकिन एम्बुलेंस के पहुंचने से पहले युवक ने दम तोड़ दिया था।
सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और खून से लथपथ शव को कब्ज़े में लेकर पड़ताल शुरू की। पुलिस में आरोपित महिला को मौक़े से फरार पाया।
जिला पुलिस अधीक्षक ओमा पति जंबाल ने बुधवार को बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मृतक की पत्नी को आज तड़के ढली से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।