धुलिया (वाहिद ककर ):खान्देश के सुपत्र शिंदखेडा निवासी रंगकर्मी, धिरेन नामदेवराव बैसाने ने सिने अभिनेता शाहीद कपूर की नई फ़िल्म “कबीरसिंग” में अदाकारी कर समूचे देश में तहसील समेत ज़िले का नाम रोशन किया है। शिंदखेडा शहर के प्रसिद्ध रंगकर्मी, धिरेन नामदेवराव बैसाने अर्थात ‘धिरेन राव बलसाने’ ने शाहीद कपूर फिल्म में उनके घर मालिक की भुमिका अदा की है.उसका चयन प्रसिध्द कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाब्रा ने किया.
“कबीर सिंग”यह फिल्म तेलगु ब्लॉक बास्टर फिल्म “अर्जुन रेड्डी” ईस सुपरहिट सिनेमा का रिमेक है. सोशियल मिडिया में अबतक सब से ज्यादा रेकॉर्ड ब्रेक व्हिवज, लाईक्स ईसस सिनेमा को मिले है.
२१ जुन को कबीरसिंग ईस फ़िल्म शाहीद कपूर पिक्चर रिलीज हुई हैं .ईस फ़िल्म मे शाहीद की सुंदर छवि एवं साथ में कायरा अडवाणी जैसी अभिनेत्री, यह जोड़ी सभी को लुभावनी लग रही है. टि सिरीज व सिनेवन प्राॅडक्शन की ईस फिल्म के दिग्दर्शक संदिप वंगा रेड्डी है.
शिंदखेड़ा के धिरेन राव ने नाटक , टीव्ही, सीनेजगत, आकाशवाणी आदि क्षेत्र में कार्य किया है. वह फिलहाल मुंबई में निवासरत है. पेशे से शिक्षक के तौर पर कार्यरत है. पत्रकारीता के क्षेत्र में भी उन्होंने धुलिया, शिंदखेडा, मुंबईत में विशेष कार्य किया है. धीरेन राव ने अनुपम खेर के अॅक्टर्स प्रिपेअर” ईस संस्था से अभिनय का ट्रेनिंग लिया है.अरुण खोपर की दिगदर्शन से नारायण सुरवे की जीवनी का लघुपट मे धीरेन ने पहली बार अभिनय किया था.वह रायटर असोसिएशन ईस संस्था से जुडे है.मुआवजा मदद या अभिशाप ईस संकल्पना पर आधारित 300 एपिसोड वाली सीरियल को पठकथा धीरेन ने किया है. अभिनेता विनय आपटे की “अव्दितिय योध्द छत्रपती शिवराय” ईस dd 1 की सीरियल , साधी माणसे सीरियल , एकपात्री कार्यक्रम, शिवशाहीर बाबासाहेब पुरंदरे के धुलिया , जलगाव एवं चोपडा में हुये “जाणता राजा “के नाटक में विविध प्रकार की भूमिका अदा की है. खुद के नाट्य ग्रुप “लिला नाट्य शाला”के माध्य से “बजरबट्टू” ईस बाल नाटक का दिग्दर्शन व निर्मिती क सामान्य बच्चों को व्यासपिठ खुला किया. वह विज्ञापन के लिए भी ओड़िशन देना चाहते है.धिरेन ने दैनिक भास्कर से बातचीत मे कहा, एक मराठी फ़िल्म मे मुझे एक छोटी भूमिका मिली है. धीरेन यह शिंदखेडा के निवृत्त पूर्व मुख्याध्यापक कलाशिक्षक श्री नामदेव रावजी बैसाणे एवं निवृत्त आदर्श कलाशिक्षिका लिलाबाई बैसाणे का पुत्र है.

