3 लिफ्ट इरिगेशन योजनाओं का किया लोकार्पण
तापी किनारें किसानों में आनंदोत्सव
अब्दुल वाहिद काकर ब्यूरो चीफ धुलिया/नंदुरबार:पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल के प्रयासों से शिंदखेड़ा की अकाल ग्रस्त भूमि जल परियोजनाओं से सुजलाम सुफलाम होंगी तहसील में पिछले बीस सालों से कॉंग्रेस पार्टी की अनदेखी के चलते जल योजनाएं लंबित पड़ी थी . पर्यटन मंत्री तथा विधायक जयकुमार रावल के अथक प्रयासों से शिंदखेड़ा तहसील में 8 उप-सिंचाई योजनाओं को मान्यता प्राप्त हुई है जिसके चलते तहसील के 26 गाँवों की 5223 हेक्टेयर भूमि सिंचित होंगी किसानों को खेती बाड़ी हेतु पानी शुरू किया जाएगा। राज्य के रोजगार गारंटी योजना और पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ने आज घोषणा की कि तालुका के 3157 किसानों को इस उत्थान सिंचाई योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा .इसके लिए 33.80 दलघमी पानी का उपयोग किसानों को होंगा इस तरह का प्रतिपादन रोजगार गारंटी तथा पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ने किया है।
इस मौके पर सातपुडा साखर कारखाना चेअरमन दिपक पाटील, दोंडाईचा बाजार समिती सभापती नारायण पाटील, जिल्हा परिषद सदस्य कामराज निकम, सातपुडा साखर कारखाना व्यवस्थापकीय संचालक पी.आर.पाटील, तापी पाटबंधारे विकास महामंडळ कार्यकारी अभियंता देवेंद्र जोशी, श्री.पाथरीकर, धनंजय पाटील तथा लिफ़्ट सिंचन योजना के पदाधिकारी, सरपंच, ग्रामपंचायत सदस्य व किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे हैं।
लिफ्ट इरिगेशन योजनाओं का लोकार्पण करते हुए मंत्री जयकुमार रावल ने कहा की ताप्ती नदी पर नदी सारंगखेडा व प्रकाशा बॅरेज से पानी लिफ्ट कर सिंचन हेतु उपलब्ध कराने 22 सहकारी लिफ्ट सिंचन योजना प्रस्तावित की गई थी जिसमें धुलिया ज़िले के शिंदखेडा तहसील के 8 व नंदुरबार ज़िले के 14 इस तरह 22 राज्यस्तर सहकारी लिफ्ट सिंचन योजना विशेष मरम्मत कार्यों हेतु 41.78 करोड़ रुपय की प्रशासकीय मान्यता भी मंत्री रावल के प्रयासों से मिली है कल से शिंदखेडा तहसील के जयभवानी लिफ्ट सिंचन योजना, निमगूळ, विंदयासिंनी लिफ्ट सिंचन योजना,धमाणे व दाऊळ, मंदाणे लिफ्ट सिंचन योजना इस तरह से तीन लिफ्ट सिंचन योजनाओं का लोकार्पण लोकार्पण मंत्री श्री. रावल के करकमलों द्वारा किया गया है
विधायक तथा मंत्री रावल के प्रयासों से सुलवाडे जामफळ परियोजनासे ज़िले को नवसंजिवनी प्राप्त होंगी इस योजना के कारण ज़िले में 26907 हेक्टर खेत भूमि सिंचाई होंगी जिसकी निधि केंद्र व राज्य सरकार से मंजूर कराई गई है इसके माध्यम से किसानों को उनकी फसल के उचित पैदावार बढ़ाने में सहयोग मिलेगा रोजगार हमी योजना सिंचन कुँए, खेत तल, फलबाग के साथ ही साथ उन्नत समृध्द किसान योजना के माध्यम से खेती औजारों का आवंटन किया जा रहा है. जलयुक्त शिवार योजना के द्वारा जिले के अनेक सूखाग्रस्त गांव में जलयुक्त परिसर की ओर क्षेत्र अग्रसर है. किसानों को बोबोंड इल्ली नुकसान अनुदान शेतकरी सन्मान योजनेतंर्गत कर्जमाफी आदि के प्रयास आवश्यक सहयोग के साथ ही मदद का हाथ किसानों की ओर मंत्री रावल ने बड़ा कर प्रकाश बुराई लिफ्ट सिंचना योजना के तहत द 1760 हेक्टर जमिन सिंचित कराई जाएंगी जिले के अधूरे पड़े जल सिंचन के प्रकल्प पूरे कराए हैं
तापी किनारे के गांवों में आनंदोत्सव
तापी नदी से पूर्व में कई सहायक योजनाएं लागू की गई थीं, लेकिन बिजली के बिल या अन्य मामूली कारणों से यह योजना लगभग एक पीढ़ी से बंद थी। इस योजना को पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल के प्रयासों से बहाल कर दिया गया इसके लिए आवश्यक धन उपलब्ध कराने के लिए, 2014 से प्रयास किए गए 2 साल पहले राज्य शासन ने धुलिया व नंदुरबार ज़िले में 22 लिफ्ट योजनाओं के लिए 45 करोड़ निधी मंजूर
किया है मंत्री जयकुमार रावल के अथक प्रयासों से शिदखेड़ा तहसील के 12 गांवों को लाभान्वित किया है इस तरह 3 परियोजना का कार्य कल पूरा किया गया हैं और आज से किसानों को सिंचाई हेतु पानी का वितरण किया जाएगा जिसके चलते ताप्ती नदी किनारे के गांवों में आनंदोत्सव बनाया गया है किसानों ने रोजगार गारंटी मंत्री जयकुमार रावल का इन परियोजनाओं के लोकार्पण के अवसर पर आभार प्रकट किया है