धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): शिंदखेड़ा तहसील क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं घटित हो रही थी पुलिस अधीक्षक ने बढ़ती चोरी की वारदतों पर अंकुश लगाने शिंदखेड़ा थाना प्रभारी अधिकारी को सूचित किया था जिसके चलते मुखबिर की सूचना पर शिंदखेड़ा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बाइक चोर गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सात चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।जिस का मूल्य पुलिस ने चार लाख रुपये बताया है.चोरी के मामले में दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
शिंदखेड़ा थानाध्यक्ष दुर्गेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की जैसे ही उन्हें बाइक चोर गैंग की सूचना मिली उन्होंने पुलिस की एक टीम तैयार कर बाइक चोर गैंग के पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी। पुलिस को बस स्टैंड रोड से होकर गुजर रहे उसे दो संदिग्ध नजर आए जो पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि ये बाईक चोर गैंग से जुडे़ सदस्य है। जिन्होंने अपना नाम पता बताते कहा कि अनिल जगन पिपले तथा अजय विजय हजारे निवासीगण शिंदखेड़ा के निवासी है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर सात चोरी की बाइकें बरामद कर दोनों को जेल भेजा।
इस कारवाई को सफलतापूर्वक पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे, अपर पुलिस अधीक्षक राजू भुजबल शिरपुर परिक्षेत्र पुलिस उप अधीक्षक अनिल माने के निर्देशन में शिंदखेड़ा थाना प्रभारी अधिकारी दुर्गेश तिवारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मोइनुद्दीन सैयद, महिला पुलिस कर्मी गीतांजलि सनाप,हेड कांस्टेबल मिलिंद सोनोने, रफ़ीक मुल्ला,साईं सिंह पावरा, एखलाक पठान , हर्षल चौधरी आदि ने धर दबोचा हैं